एसडीएम से जनसुनवाई में की शिकायतें
जौरा । मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कई शिकायती आवेदन एसडीएम विनोद सिंह को नागरिकों द्वारा दिये गये। एसडीएम के स्टेनो के.के. शुक्ला ने दी जानकारी के अनुसार जनसुनवाई में पुराना जौरा वार्ड 11 के नागरिकों ने शिकायत की गई कि पवन रावत नामक व्यक्ति द्वारा सड़क पर भैंस बांधने से राहगीरों को परेशानी होती है। साथ ही वार्ड की नालियों में गंदगी, कीचड़ भरी है। बागचीनी निवासी रामसेवक पुत्र अमर सिंह ने यह शिकायत की कि अरविंद, रामचरन द्वारा शासकीय भूमि में से पेड़ों को काट लिया है। वार्ड तीन के निवासी श्री शाक्य ने कई माह से खाद्यान पर्ची नही मिलने का आवेदन दिया गया। जबकि वार्ड 13 के निवासी पवन बाल्मीक ने उसके नाम से सिलेण्डर को कोई ओर द्वारा ले जाने की शिकायत की गई। एसडीएम ने सभी आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों को निराकरण के लिये भेजा गया।