ग्वालियर। देहात के बिलौआ थाना क्षेत्र मे सिकरौदी गांव के पास रुपयों के लेन देन के विवाद में तीन लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियोंं की तलाश प्रारंभ कर दी है।जानकारी के अनुसार ग्राम सिकरौदी निवासी विशाल बीती रात अपने गांव वापस आ रहा था तभी गांव के बृजेश जाटव पिंकी जाटव तथा सोहन ने उसका रास्ता रोक लिया और उधार मे दिए ३० हजार रुपयों की मांग की । विशान ने कुछ समय मे पैसे वापस करने की बात कही तो तीनों ने विशाल की मारपीट कर तमंचे से गोली मार दी जो उसके सीने मे ंलगी। इसके बाद आरोपी भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।