मुखबिर की सूचना पर मर्डर के पांच आरोपी धर दबोचे
लहार। थाना प्रभारी दिलीप सिंह यादव की कार्यवाही*
लहार। पुलिस अधीक्षक भिंड रुडोल्फ अल्बारेज के निर्देशन में एबम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एबम एस.डी.ओ.पी लहार उपेंद्र दीक्षित के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इनामी फरारी बदमाशो के धर पकड़ अभियान के तहत थाना लहार के अपराध क्र.220/19 धारा 307,302,147,148,149 भादवि के फरार आरोपी उदयवीर पुत्र चतुर सिंह राजपूत,कुंदन पुत्र दर्शन सिंह राजपूत, अनिल पुत्र भगवान सिंह राजपूत, महेंद्र पुत्र दलवीर सिंह राजपूत, सुखवीर पुत्र उदयवीर सिंह राजपूत निबासीगण लालपुरा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड ने 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था उक्त आरोपियों को मुखबिर की सूचना से मेहरा लालपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया आरोपी कुंदन के पास से 315 बोर का कट्टा एबम एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया आरोपीगणों द्वारा दिनांक 4 जून को ग्राम मेहरा से अपने गाओं लालपुरा जा रहे राजवीर सिंह,विजयपाल सिंह,लोकेन्द्र सिंह,लाखन सिंह,जितेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह पर जान से मारने की नियत से हथियारों से फायर किए थे जिसमें रविन्द्र सिंह एवं जितेंद्र सिंह गोली लगने से घायल हो गए थे जिसमें घायल रविन्द्र सिंह की दौराने इलाज के मौत हो गयी थी आरोपीगण घटना के दिन से फरार थे जिन्हें लगातार दविश देकर गिरफ्तार किया गया ।
*इनकी रही अहम भूमिका*
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी दिलीप सिंह यादव,सहायक उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह सेंगर,सहायक उप निरीक्षक तासीर खान,सहायक उपनिरीक्षक चालक महेश सिंह,आरक्षक पंकज शर्मा, आरक्षक मनीष जादौन,आरक्षक उदयभान सिंह,आरक्षक उग्रसेन गुर्जर,आरक्षक रामखिलाड़ी, आरक्षक चालक धर्मेंद्र शर्मा आदि की अहम भूमिका रही ।।