खूजा। हाइवे रोड पर ग्राम – रामनेर दबोह माइनर नहर की पटटी गिट्टी ब मिट्टी हे जिस पर राहगीरो व वाहन चालको का चलना मुशिकल होता हे वही इस नहर की पट्टी से किसानो को अपने खेती कार्य के लिए ट्रैक्टर बैलगाडी लेकर जाना पडता हे जो जगह जगह ऊबड खाबड होने के लिए बडी बडी गिट्टी उखडी पडी हे जिन पर उक्त बाहनो को निकलते बक्त पल्टने का डर रहता हे वही टायर भी बस्ट होते हे जबाकि किसानों को इस नहर की पट्टी का खेतो पर जाने के उपयोग करना पडता हे इस माइनर से ग्राम रामनेर सालौन बी कडूरा चादनी कुरगांव खानपुरा खिरिया सोजना आदि ग्रामो के किसानो का आना जाना होता अत: किसान भगवानसिह अरुण श्रीवास्तव रूपसिह सुरेश पालीपाल मनीराम आदि ने डामर कराने की माग की हे।