ग्वालियर । शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शाति नगर में रहने वाली एक युवती से उसके मंगेतर ने दुष्कर्म कर डाला बाद में शादी करने से मुकर गया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार जनकगंज थाना क्षेत्र के शाति नगर में रहने वाली एक २० साल की युवती की आमिर खान से सगाई हो गई थी। इसके बाद युवक युवती के घर आने जाने लगा और एक दिन उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। बाद में युवक ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।