जगन के परिजनों को पुलिस ने धरा
डकैत पुलिस का चकमा देकर भागे
मुरैना । चंबल के बीहड में राजस्थान के खूंखार डकैत जगन गुर्जर की गैंग के बीच दोपहर के बाद तकरीबन तीन बजे धौलपुर पुलिस से मुठभेड़ शुरू हो गई। डकैतों ने चंबल के इस पार मुरैना जिले को सराय बनाने की कोशिश की। लेकिन धौलपुर पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक असित यादव ने तत्काल ही भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर और चंबल के बीहडों को घेर लिया। डकैतों ने धौलपुर और मुरैना पुलिस के बीच अपने आप को घिरा हुआ पाया तो पुलिस पर गोलियां दागना शुरू कर दी। पुलिस ने डकैतों को मार गिराने का निश्चय कर और अपनी सुरक्षा के लिए जबाब में फायरिंग शुरू कर दी। दो घंटे तक पुलिस और डकैतों के बीच फायरिंग चलती रही। सूत्रों के मुताबिक डकैत जगन गुर्जर कुछ समय पहले ही धौलपुर की जेल से रिहा हुआ था। इसके बाद उसके साथ भारत गुर्जर और रामविलास बघेल तथा कुछ सहयोगियों ने मिलकर गैंग बना लिया था। राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर वारदात करने के इरादे से ये घूम रहे थे। धौलपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि चंबल के किनारे जगन गुर्जर का अड्डा बनता जा रहा है। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मुरैना और धौलपुर पुलिस संयुक्त तत्वाधान में डकैतों से आमने-सामने मुठभेड हुई। पुलिस भी जबाब में फायरिंग करती रही। मौका पाकर डकैत जगन, रामविलास और भारत गुर्जर पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने भारत गुर्जर के भाई और उसकी पत्नि को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस जंगलों में संयुक्त रूप से सर्चिंग करने में जुटी हुई है।