मुरैना । विगत दिनों मुरैना जिले के रक्तसेवकों को उत्कृष्ट निस्वार्थ रक्तसेवा कार्य के लिए रोहतक में राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था, इस बात की सूचना जब ग्वालियर पुलिस अधीक्षक डॉ. नवनीत भसीन को मिली तो उन्होंने भी एसपी कार्यालय में एक रक्तदान शिविर आयोजित कर कार्यक्रम के माध्यम से अपनी ओर से मुरैना रक्तदान महादान समिति के रक्तसेवक देवेन्द्र प्रताप शिवहरे, रजनीश पण्डित, व श्रीमती हेमा अग्रवाल, सहित नि:शुल्क रक्तसेवी संस्था रक्तदान महादान समिति मुरैना तथा विकाश क्रांति संगठन मध्यप्रदेश को श्रेष्ठ रक्तसेवा कार्य के लिए शुभकामनाएँ बधाई देते हुऐ सम्मानित किया। गत दिवस 18 जून मंगलवार की देर शाम को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब वीरांगना, रेड क्रोस सोसाइटी ग्वालियर व् जेसीआई के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर पुलिस फैमिली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसबल, यातायातबल, सहित अन्य कई युवा रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया, शाम लगभग 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक आयोजित इस शिविर से 75 यूनिट तक रक्त एकत्रित किया गया। वहीं कार्यक्रम के आयोजक ग्वालियर एसपी डॉ. नवनीत भसीन जी द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुऐ शिविर का समापन किया गया, इसी कड़ी में मुरैना जिले में कार्यरत् निस्वार्थ उत्कृष्ट रक्तसेवियोँ को भी एसपी भसीन द्वारा शिविर कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित कर उनके कार्यों की सराहना करते हुऐ उन्हें प्रशस्ति पत्र व् स्मृति चिन्ह शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में रक्तदान महादान समिति के सभी पदाधिकारी, रेड क्रोस सोसाइटी के सचिव डॉ. आर पी शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन. महेंद्र शर्मा, जेसी. राम मोहन त्रिपाठी, जेसी. सुधीर त्रिपाठी, सहित रेड क्रोस सोसाइटी ग्वालियर का समस्त स्टाफ, व ग्वालियर पुलिसबल, यातायातबल के रक्तदाता सेवाकर्मी उपस्थित रहे।