दिल्ली । साउथ दिल्ली के महरौली में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। यह जानकारी दक्षिण दिल्ली के डीसीपी ने दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साउथ दिल्ली के डीसीपी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि एक लिखित नोट में उसने स्वीकार किया है कि उसने अपने तीन बच्चे समेत अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने इन हत्या का कोई कारण नहीं बताया है। बता दें कि पहले बच्चे की उम्र 2 महीने, दूसरे की 5 साल और तीसरे बच्ची की उम्र 6 साल थी।