भोपाल। राजधानी के कोलार थाना इलाके में एक बाइक सवार युवक को अज्ञात ऑटो ने रौंद दिया। हादसे में घायल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार राजन पिता कैलाश (20) मजदूरी करता था, और कजली खेड़ा में किराए के मकान में रहता था। फिलहाल राजन इलाके मे स्थित एक निजी कॉलोनी में चौकीदारी की काम करता था। बीती रात बीमाकुंज के पास में एक अज्ञात ऑटो ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजते हुए उसके परिजनो को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर फरार टक्क्र मारने वाले अज्ञात चालक की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है की घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य बिंदुओ की पडताल की जा रही है, जिसके आधार पर फरार आरोपी की पहचान जुटाकर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।