ग्वालियर।शातिर चोर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर मार्केट में एक ज्वेलर्स शॉप के ताले तोडकर चोरो ने नगदी,जेवरात सहित करीब १२ लाख से अधिक का माल पार कर ले गए। घटना की सूचना ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उपनगर मुरार की शिवहरे कॉलोनी निवासी इंद्रेश कुमार जैन पुत्र सुरेश चन्द्र जैन सराफा कारोबारी है और उनकी मयूर मार्केट में आशिया ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बीती रात चोरों ने उनके दुकान के ताले चटकाकर नगदी,सोने चांदी के जेवर और एक लेपटॉप चोरी कर ले गए। वारदात की सूचना दुकान मालिक सुबह लगी जब वह दुकान पर आए। घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।