ग्वालियर : उपनगर मुरार के परसादी पुरा मेंं मायके मे आई नवविाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।मृतका का ६ मई को विवाह हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मुरार थाने के परसादी पुरा निवासी कंचन २२ साल की पिछले माह ६ मई को गिरवाई निवासी श्रीकांत से विवाह हुआ था१ वह १२ जून को अपने फुफेरे भाई की शादी में आई थी और उसके बाद वह मायके में रुक गई थी।बीती रात पर मोबाइल पर बात कर रही थी उसके कुद देर बाद उसकी तबयित बिगडी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहा पता चला कि कंचन ने जहर खाया है। अस्पताल मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतका का शव पीएम के बाद परिजनों को सौप मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।