नई दिल्ली। पिछले सप्ताह उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट पर बंद होने के बाद इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। निवेशक अमेरिका और ईरान के बीच टकराव और वैश्विक व्यापार परिदृश्य पर करीब से नजर रखेंगे। बाजार विशेषज्ञों ने यह बात कही। उनका कहना है कि अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने और दो तेल टैंकर्स पर हमले के बाद पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से पिछले सप्ताह शेयर बाजार प्रभावित हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के ईरान पर हमले के आदेश और बाद में इसे वापस लेने की खबरें आने के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में तेजी रही। सैमको सिक्यॉरिटीज और स्टॉकनोट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा कि इस हफ्ते बाजार में बजट नीतियों के नतीजों पर अटकलें शुरू हो जाएंगी। वैश्विक कारक घरेलू शेयर बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं और पश्चिमी एशिया में किसी भी तरह की टकराव की स्थिति शेयर बाजारों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशकों की नजर रुपए की चाल और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर रहेगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के खुदरा वितरण के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा कि व्यापार युद्ध और भू-राजनीतिक तनाव को देखकर निवेशक अपना रुख तय करेंगे। इन कारकों के जल्द समाप्त होने की संभावना नहीं है।