नई दिल्ली । पिछले सप्ताह लगातार छह दिनों तक तेल की कीमतों में स्थिरता रहने के बाद से रविवार से फिर से तेल के दाम बढ़ने लगे हैं। सोमवार 24 जून को पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी देखी गई है। पेट्रोल के दामों में सात पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं डीजल के दामों में छह पैसों की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में 70.05 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। वहीं डीजल के दामों में छह पैसों की बढ़ोत्तरी के बाद डीजल की कीमत 63.90 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 75.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल 66.99 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 72.78 रुपए और डीजल 67.60 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 72.31 रुपए और डीजल 65.82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पिछले महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम बढ़े हैं, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपेक्षतया सामान्य रही हैं, बल्कि उनमें गिरावट ही दर्ज की गई है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर तेल की कीमतें एक जैसी ही हैं। तेल की कीमतें हर रोज अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख के हिसाब से बदलती हैं। कीमतों में बदलाव हर रोज सुबह 6 बजे होता है।