आरोपीगणों ने आधा सैकड़ा से अधिक किये फायर, स्कॉर्पियों में मारी गोली
भिण्ड। बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम जौरी ब्राह्मण में चुनावी पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने एकराय होकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग करना शुरु कर दिया। जिसमें एक युवक की जान आफत में पड़ गई और उसने अपनी जान स्कॉर्पियों में छिपकर बचाई, लेकिन उक्त आरोपीगणों ने स्कॉर्पियों में फायर किये, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और आरोपीगण हवा में हथियार लहराते हुए भागने में कामयाब हो गये। आरोपीगणों को पडऩे के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर रामलखन मिश्रा पुत्र दरोगा प्रसाद मिश्रा अपनी स्कॉर्पियों के पास खड़ा था, इसी दौरान उसी गांव निवासी आरोपी हृदेश पुरोहित, रवि पुरोहित, देवेश, अखिलेश पुरोहित उसकी स्कॉर्पियों के पास पहुंचे और पुरानी चुनावी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की बात कहने लगे और हत्या करने की नियत से आरोपीगणों ने आधा सैकड़ा से अधिक फायर कर दिये। फरियादी ने अपनी जान बचाते हुए स्कॉर्पियों में छिपा तो उसमें फायरिंग शुरु कर दिये कुछ गोलियां स्कॉर्पियों में लगी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और आरोपीगण मौका पाकर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस आरोपीगणों को पकडऩे में सफलता हांसिल करती उससे पहले हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले। पुलिस ने उक्त चार आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और आरोपीगणों पकडऩे के लिए देर शाम तक पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश देती रही।