भिण्ड। पत्रकारों की प्रदेश स्तर पर आबाज बुलंद करने के लिए मिडिया वेलफेयर सोसायटी का हुआ गठन। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने देश के चौथे स्तंम्भ पर आए दिन हो रहे हमले को लेकर पत्रकारों के दु:ख दर्द को समझते हुए किया गठन। बार्डर पर फौजी अपने कर्तव्यों का पालन करके जो काम करते है। ठीक उसी उसी तरह देश का चौथा स्तंम्भ कहे जाने वाले पत्रकार भी जमीन पर रहकर कर रहे है अपना काम। पत्रकार स्वतंत्र है पत्रकारों का हर व्यक्ति को करना चाहिए सम्मान।