जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में आमजनों की समस्याएं सुनी और उन्हें उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया। श्री यादव ने जनसुनवाई में आये हर व्यक्ति से बात की और उनसे प्राप्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर शहर डॉ राहुल फटिंग एवं अपर कलेक्टर ग्रामीण डॉ सलोनी सिडाना भी मौजूद रहे। जनसुनवाई में तकरीबन १६० आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में पुत्र द्वारा घर से बेदखल कर दिए जाने की शिकायत लेकर आये एक बुजुर्ग ७८ वर्षीय प्रेमलाल साहू की पूरी व्यथा कलेक्टर ने सुनी और फोन पर ही एसडीएम गोरखपुर को मकान खाली कराकर बुजुर्ग को वापस कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। श्री यादव ने शारदा चौक निवासी श्रीमती रूक्मणी बहिरे के आवेदन पर पति के उपचार के लिए तीन हजार की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस सोसायटी से तुरन्त मंजूर की तथा शासकीय अस्पताल में निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिए।