कलेक्टर ने 218 आवेदनों को सुना, किया कुछ आवेदनों का निराकरण
मुरैना । प्रदेश सरकार द्वारा जनसुनवाई प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक प्रत्येक मंगलवार को करने के निर्देश है। इसके तहत जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मंगलवार को 218 आवेदन पत्रों को सुना। जिनमें अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। शेष आवेदनों को 7 दिवस के अन्दर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में इस्लामपुरा निवासी श्रीमती नगीना को 10 हजार रूपये और मुरैना निवासी कु. सोनिया को तात्कालिक 10 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सुरेश जाधव, प्रकाश कस्बे, सुरेश बराहदिया सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में इस्लामपुरा निवासी नगीना पत्नि गुलाम ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे पति को कैंसर है मैं आर्थिक तंगी के कारण मैं उनका ईलाज एवं जांचे नहीं करा पा रही हूं। इस पर कलेक्टर ने रेडक्रॉस से 10 हजार रूपये की सहायता प्रदान की। इसके साथ ही डबरा निवासी कु. सोनिया पुत्री मुबारिक मुरैना दुर्गादास कॉलोनी में रिस्तेदारी में आई हुई थी। आकस्मिक बड़ी लाईन के करंट लगने से उसका हाथ एवं पैर डेमेज हो गया। जिसे डॉक्टरों की सहायता से हाथ को निकलवाना पड़ा है। कलेक्टर ने तत्काल 10 हजार रूपये की सहायता प्रदान की है। जनसुनवाई में शान्ति पत्नि रोशन लाल ने आवेदन प्रस्तुत किया कि पति की मृत्यु को चुकी है। मुझे पेंशन दिलाई जावे। कलेक्टर ने एक माह के अन्दर पेंशन जारी करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिये। जनसुनवाई में बानमौर के वार्ड नम्बर 09 फूलवती पत्नि रामप्रकाश ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मुझे वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने वृद्धावस्था पेंशन एक माह में चालू करने के निर्देश दिये है। तुस्सीपुरा निवासी रामबेटी पत्नि श्रीराम माहौर ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे बच्चे मुझे घर से निकाल देतें है। कलेक्टर ने आवेदन तत्काल एसडीएम मुरैना को दिया और बच्चों के भरणपोषण अधिनियम के तहत नोटिस जारी करने एवं महिला को वृद्धाश्रम में रखने के निर्देश दिये।