अलीगढ़ । सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों के संचालकों के साथ डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बैठक की। महर्षि विद्या मंदिर में हुई बैठक में मोटरयान नियमावली में संशोधन की जानकारी दी गई। डीआईओएस ने बताया कि,बिना सीसीटीवी कैमरों व जीपीएस सिस्टम के कोई भी बसों का संचालन नहीं करेगा। विद्यालयों में यान समिति का गठन किया जाए।यह समिति स्कूल में परिवहन संबंधी व्यवस्थाओं पर नजर रखेगी।अगर बस या वैन में बालिकाएं हैं तो महिला सहायक का होना अनिवार्य है।वाहन का परीक्षण परिवहन विभाग से कराएं व चालक की .ष्टि का चेकअप भी कराया जाए।वाहन में अग्निशमन यंत्र भी अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए।डीआईओएस ने कहा कि अगर किसी भी स्कूल की ओर से मोटायान या नियमावली के विरूद्ध वाहन संचालित कराए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।