ग्वालियर । शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में रेल से कटकर एक युवती की मौत हो गई। वहीं हजीरा थाने के गदाईपुरा में नर्सिग की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार झांसी रोड थाने को सूचना मिली कि सिथौली के पास रेल से कटकर एक युवती की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और घटना स्थल से एक युवती के शव को कब्जे मे लिया। मृतका की शिनाख्त पूजा पुत्री मदन घानुक के रुप में हुई । पुलिस ने युवती के शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं हजीरा थाने के गदाईपुरा निवासी शिवनाथ यादव की पुत्री विनीता ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्यर कर ली। सुबह परिजनों को उसका शव फांसी पर लटका मिला उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।