इन्दौर । 10 से 16 जून तक हैदराबाद में हुई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो ग्रेड 1 प्रतियोगिता हैदराबाद में आयोजित हुई। जूनियर 55 किग्रा बालिका वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए द वर्ल्ड जिम एण्ड फिटनेस सेंटर की सौम्या नायर ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। अब उनका चयन जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी हो गया है। उनकी इस सफलता पर जिम के संचालक मनीष आर्य, कोच सोनू जाटव एवं अंतरराष्ट्रीय रैफरी गौतम लश्करी ने बधाई दी। साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाली जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए शुभकामना दी।