जबलपुर । शहपुरा थाना अंतर्गत भिटौनी तिराहे के पास कल रात एक बेलगाम ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शहपुरा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात १२ बजे के लगभग बेलगाम भाग रहे ट्रक ने भिटौनी तिराहे के पास टक्कर मार दी। इस हासदे में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस ने बताया कि घटना में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। पुलिस मृतक के हुलिये के आधार पर उसकी शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा ३०४ ए के तहत् मामला दर्ज कर लिया है।