जबलपुर । हनुमानताल थाना अतंर्गत एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
हनुमानताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी खेरमाई मंदिर के पीछे हनुमानताल निवासी ३७ वर्षीय अमित सिंह ठाकुर गत दिवस अपने घर में ताला लगाकर अपने दूसरे मकान महाराजपुर पटेलनगर सपिरवार गया था। दूसरे दिन ३ बजे दोपहर में आया तो उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा था अंदर अलमारी में रखा सामान एक डिब्बी में सोने चांदी के जेवर जिसमें १ नग सोने का हार, २ नग सोने के कंगन, २ नग सोने का मंगलसूत्र, १ नग बेंदी, ५ नग सोने की अंगूठी, चांदी की १ करधन अज्ञात चोर चुराकर ले गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ४५७,३८० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया है।