ग्वालियर : फर्जी पमाण पत्र बनवाकर पुलिस में भर्ती हुए सात आरक्षकों को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार विजय माझी ग्वालियर,
कालीचरण माझी दतिया, पंकज माझी भिंड सुरेंद्र माझी दतिया, संजीव केवट डबरा,
अरुण कुमार बाथम डबरा, छोटेलाल माझी ा दतिया में पुलिस आरक्षक के रूप में नौकरी। सभी फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर २०१७-१८ में एमपी पुलिस में भर्ती हुए थे। मामला सामने आने के बाद सभी ७ आरक्षकों पर धोखाधड़ी का मामला कोतवाली थाना दतिया में दर्ज किया गया था।