भिंड : एक बीमार बच्चे के लिए आईएएस सुधा चौधरी ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने लोगों से जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड डोनेट करने की अपील की। भिंड की पूर्व कलेक्टर(२००९) आईएएस सुधा चौधरी शहर में आयोजित होने वाले कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आई हुई थी। कार्यक्रम के दौरान नवजीवन रक्तदान संगठन की सदस्य नीतेश जैन भी शामिल थी। इस दौरान के पास एक बीमार बच्चे को ब्लड की जरूरत होने की सूचना मिली। जिसकी जानकारी नीतेश ने सुधा चौधरी को बताई, उसके बाद आईएएस चौधरी ने कार्यक्रम बीच में छोड़ते हुए बच्चे को ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल पहुंच गई। रक्तदान करने के बाद उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों को जीवनदान मिल सकता है। रक्तदान से किसी को शारीरिक हानि नहीं होती है।