शिवपुर : जिले के छर्च थाना क्षेत्र के गल्थुनी गांव में शराब पीकर रास्ते में घूम रहा युवक कुएं में गिर गया। कुएं के पानी में डूब जाने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दौला सिंह (३०) पुत्र कन्ही आदिवासी निवासी गल्थुनी बीती रात ११ बजे शराब पीकर नशे की हात में गांव के रास्ते पर घूम रहा था। रास्ते किनारे बने शासकीय कुएं में युवक गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।