ग्वालियर : देहात के आंतरी थाना क्षेत्र में टेकनपुर में शनिवार को दिन दहाडे बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार आंतरी थाने के टेकनपुर टीसीपी के पास ढाबा संचालक परविंदर सरदार कही जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी।गोली चलते ही इलाके मे दहशत फैल गई। वहीं गोली लगने से घायल परविंदर को अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।