भिण्ड। नगर कांग्रेस के द्वारा आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर कार्यक्रम में वार्ड 10 और 11 को निवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और कांग्रेस नेताओं के समक्ष अपनी समस्या प्रस्तुत की जिसने प्रमुख रूप से दोनो वार्डो में सफाई न होना, गंदगी के ढेर लगे है कचरा नहीं उठाया जा रहा है, सड़को पर पानी और गड्ढे की प्रमुख समस्या रही, मुख्य बीटीआई भारौली रोड पर अतिक्रमण कर नाले पर मकान और बाउंड्री कर कब्जा किया गया है जिससे नाले की सफाई न होना। प्रमुख समस्या रही। और ज्यादा तर लोगों ने बिजली विभाग की 1400 से 4000 हजार के बिल वितरण की शिकायत की। इस दौरान आशतोष शर्मा वार्ड नं.11 निवासी ने 4400 के बिल आने की शिकायत की जबकिं उनके घर सिर्फ दो कमरे है और पंखे चलते है। करतार सिंह ने वार्ड 10 में शिवहरे नगर की डीपी पर जर्जर केवल और ओवर लोड से दूसरी डीपी रखने की मांग की गई। मुन्नी लाल शाक्य ने शांति नगर में जलभराव और कीचड़ की समस्या बताई गई। वही राम भरोशे शाक्य ने संतोस नगर गली न.3 में सरकारी हेंडपम्प में गंदे पानी के आनी की समस्या भी बताई गई। कुछ मजदुर वर्ग के लोगो ने बीपीएल कार्ड बनाने की भी मांग की। काँग्रेस नेताओ ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु सम्वन्धित अधिकारियों को तुरंत फोंन कर एव जल्द उनसे मुलाकात कर शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर समस्या समाधान की कार्यवाही के लिए प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान वार्ड नं 10 और 11 कि जनसमस्याओं को नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय भूता के द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से सुनते कांग्रेस जन, मुख्य अतिथि जयश्रीराम बघेल जिलाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता अनिल भारद्वाज, सरोज जोशी, रेखा भदौरिया और युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीर्वाद शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामबेटी शाक्य उपस्थित रहे और लोगो की समस्या सुनी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद राकेश शाक्य, दीपचंद्र तिवारी, अरविंद सोनी, आनन्द शाक्य, योगेश शाक्य, दर्शन तोमर, मुकेश मिश्रा पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे।