भांडेर के हरिओम पैलेस में आयोजित हुआ कबीर जयंती कार्यक्रम
दतिया। महापुरूशों के जीवन आदर्श सभी समाज के लोगों के कल्याण के लिए होते है। महापुरूशों को जातियों में बांटना गलत है। यह बात सेंवढा विधायक घनश्याम सिंह ने रविवार को भांडेर के हरिओम पैलेस में अखिल भारतीय कोरी महासभा द्वारा आयोजित संत कबीर दास जी की ६२१ वी जयंती कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर कही। उन्होंने कहा कि कबीरदास जी के आदर्श सादा जीवन उच्च विचार पर आधारित है। उन्होंने हमेशा आंडबरों का विरोध किया। वह व्यक्ति को सदचरित्र व मेहनत के मार्ग पर चलकर जीवन में आगे बडने के लिए प्रेरित करते थे। वर्तमान समय में व्यक्ति शिक्षित होकर ही जीवन में सफल हो सकता है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों की मांग पर सेंव$ढा में कबीरपंथी आश्रम के लिए ५ लाख रूपए की लागत सामुदायिक भवन देने के लिए स्वीकृति पत्र भेजने की बात कही।
कार्यक्रम में भांडेर विधायक प्रतिनिधि डॉ. संतराम सिरोनिया ने कहा कि कबीरपंथी आश्रम के लिए भांडेर में जमीन चिंहित कर लें जमीन आवंटित कराने तथा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से हर संभव सहयोग करूंगा। इस दौरान कबीरपंथ के संत महंत परमसुख, संतमणि साहिब आदि ने कबीर जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ संत कबीरदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सिंह ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष रामदास कोरी, कोरी महासभा जिलाध्यक्ष हरगोविंद पटवा सहित अन्य पदाधिकारी तथा वरिश्ठ कांग्रेस नेता सिल्लन साहू, जहाउददीन बल्ले खान , केपी यादव आदि शामिल हुए।