मुरैना । फरार आरोपियां एवं वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सिविल लाईन पुलिस ने मुखविर की सूचना पर से 5 हजार रूपये के इनामी आरोपी मदन शर्मा उर्फ मदन खुराना पुत्र वृंदावन शर्मा उम्र 50 साल नि.गणेश पुरा मुरैना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मदन शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 4 पहिया वाहन चुराकर उनपर फर्जी इंजन नम्बर एवं चैसिस नम्बर डलवाकर बेचता था, इस संबंध में थाना सिविल लाइन मुरैना पर अप. क्र. 277/16 धारा 379, 420, 467, 468 ताहि. का पूर्व से ही पंजीवद्ध है, एवं आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था। उक्त कार्रवाई में थाना सिविल लाइन के उनि. दीपक भदौरिया, सउनि इन्द्रदेव पाण्डेय, आर. 900 शिवकुमार, आर. 261 जितेन्द्र तोमर की मुख्य भूमिका रही।