ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर मे रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार डीडी नगर निवासी पकंज राजावत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतक का शव पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।