भोपाल। रेलगाडि़यों में चोरियां करने वाला एक शातिर चोर जबलपुर रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सागर जिले के मकरोनियां रेलवे स्टेशन से पकड़े गए आरोपी अशोक पटेल ने विभिन्न रेलगाडि़यों में चोरी की 7 घटनाओं को अंजाम दिया था। सागर जिले के ग्राम कदवा स्थित आरोपी के घर से रेलवे पुलिस ने लगभग 6 लाख 29 हजार रूपये के आभूषण,मोबाइल फोन व अन्य सामग्री बरामद की है। यह आभूषण व अन्य सामग्री आरोपी द्वारा विभिन्न ट्रेनों से चुराई थी।
रेल पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशो के परिपालन में जबलपुर रेल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन की अगुवाई में ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सागर जिले के मकरोनियां स्टेशन से संदेही अशोक पटेल को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ की जाने पर इसने ट्रेनों में चोरी करने की 7 घटनाएं कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से रेलवे पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।