यह तो दुनिया जान चुकी है कि ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच का विवाद ऐसा है जो कभी खत्म होने का नाम नहीं लेगा। दरअसल पर्सलन बातों के साथ आरोपों का जो दौर शुरु हुआ है उसमें एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का काम भी बहुतायत में हुआ। समय-समय पर मीडिया ने भी इसे कबरेज दिया। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जबकि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 और कंगना रनौत की फिल्म जजमेंट की रिलीज डेट एक ही तारीख में आ गई। इसके बाद सुपर 30 की टीम ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला लिया और बताया जा रहा है कि अब यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज की जाएगी। यह सब चल ही रहा था कि कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन को भला-बुरा कहना शुरु कर दिया। बहरहाल आपको बतला दें कि इस विवाद के मामले में काफी लंबे समय से ऋतिक रोशन ने चुप्पी साध रखी है, जिसे देखते हुए कंगना ने भी अब अपनी जिंदगी को अलग तरह से आगे बढ़ाने का प्लान कर लिया है। बावजूद इसके मीडिया की तरफ से ऐसे कुछ सवाल आ जाते हैं, जिससे कंगना मुखर हो जाती हैं और फिर मानों जख्म हरे हो जाते हैं। ऐसे ही जब कंगना से पूछा गया कि ऋतिक रोशन अपनी फिल्म के प्रोमोशन्स में मीडिया के सवालों से बचते क्यों हैं, तो कंगना ने अपने ही अंदाज में कहा कि ‘क्या तुम लोग एक ही बात करने से पकते नहीं हो? आगे बढ़ो आगे, देखो दुनिया कहां से कहां पहुंच गई।’ इस पर कुछ ने चुटकी ली और कहा कि कंगना ने यह बात ऋतिक रोशन के लिए कही होगी, क्योंकि वो आगे बढ़ ही नहीं रहे हैं, न जवाब दे रहे हैं और न ही सामना कर रहे हैं, मानों एक जगह ठहर गए हैं। इसलिए कंगना की नेक सलाह तो यही है कि आगे बढ़ो। बहरहाल सभी जानते हैं कि कंगना यह बात किसके लिए और क्यों कह रही हैं, जहां तक सुपर 30 का सवाल है तो फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने पहले ही सामने आ चुके हैं, अब फैंस को बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है। वैसे कंगना रनौत खुद भी अपनी आने वाली फिल्म जजमेंटल है क्या के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसलिए दोनों ही कलाकार कौन क्या कहता है इससे फिलहाल कोई मतलब रखना नहीं चाहते हैं।
कैटरीना ने मैनेजर को पिलाया दूध
इन दिनों कैटरीना कैफ के सितारे बुलंदियों पर हैं। उनका हाल बॉलीवुड में ऐसा ही जैसे कि वो जिस के सिर पर हाथ रख देंगी वह सोने का हो जाएगा। इसकी वजह भी यही है कि सलमान खान के साथ लगातार उनकी फिल्में हिट हो रही हैं। फिल्म भारत को ही देख लें सुपर-डुपर हिट रहने के साथ ही लोग कह रहे हैं कि यदि इस फिल्म में कैटरीना की जगह कोई और होता तो दर्शकों का प्यार इतना नहीं मिलता। बावजूद इसके कैटरीना का व्यवहार अपने चाहने वालों के प्रति हमेशा की तरह नरम और अपनत्व वाला ही रहता आया है। इस बीच जो तस्वीरें कैटरीना की वायरल हो रही हैं उसे देखकर कोई भी कह सकता है कि कैटरीना अपनी फैमिली मेंम्बर्स ही नहीं बल्कि दोस्तों और फिल्म के टीम मेंबर्स के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। यही उनकी तरक्की का राज भी है। यहां आपको बतला दें कि कैटरीना की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो उनकी मैनेजर की बेबी शॉवर पार्टी के दौरान की हैं, जिसमें पहुंच कर कैटरीना ने खूब मस्ती की थी। खास बात यह है कि खुद कैटरीना ने अपनी मैनेजर की बेबी शॉवर पार्टी की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से न सिर्फ शेयर किया बल्कि शानदार कैप्शन देते हुए लिखा, ‘बेबी शॉवर येय्य्य्य्य ऑन द …!’ अपनी प्रेग्नेंट मैनेजर की पार्टी में कैटरीना की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो एक तस्वीर में अपनी मैनेजर को बच्चों वाली बॉटल ‘फीडर’ से दूध पिलाती नजर आई हैं। यहां आपको बतला दें कि कैटरीना भारत के बाद अब रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार अहम भूमिका में हैं।
बतौर बाल कलाकार ऐश के साथ काम कर चुकी हैं ईशा तलवार
फिल्म आर्टिकल 15 में अभिनेता आयुष्मान खुराना की गर्लफ्रेंड के तौर पर अभिनय करते हुए जिस ईशा तलवार को आप देख रहे हैं दरअसल वह बाल कलाकार के तौर पर बड़े पर्दे पर पहले भी आ चुकी हैं। यहां ईशा के बारे में बातें इसलिए भी हो रही हैं क्योंकि फिल्म आर्टिकल 15 को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में आयुष्मान के काम को सराहा गया है वहीं अन्य एक्टर्स की भी तारीफें हो रही हैं। इनमें मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा जैसे सितारों के नाम लिए जा रहे हैं वहीं बतौर आयुष्मान की गर्लफ्रेंड फिल्म में नजर आईं ईशा का किरदार भी दर्शकों को खासा पसंद आया है। ईशा के चर्चे जब यूं शुरु हुए हैं तो बतलाना पड़ रहा है कि वो बॉलीवुड के लिए नई नहीं हैं, बल्कि जब वो महज 13 साल की थीं तभी फिल्मों में आ चुकी थीं। दरअसल ईशा ने अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की साल 2000 में आई फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कदम रखा था। इस फिल्म में ईशा ने ऐश्वर्या राय की छोटी बहन का रोल अदा किया था। यही नहीं साल 2012 में ईशा मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर चुकी हैं। इसके दूसरे ही साल उन्होंने तेलुगू फिल्म की। यही नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के साथ फिल्म ट्यूबलाइट में भी ईशा माया का रोल अदा कर चुकी हैं। इसके बाद तो साल 2018 में ईशा ने सैफ अली खान के साथ फिल्म कालाकांडी में लीड रोल निभाया। इस तरह ईशा फिल्मी दुनिया के लिए जाना-पहचाना नाम हैं और अब उनके काम की भी तारीफ वैसी ही हो रही है, जैसे कि किसी सफल कलाकार की होनी चाहिए।
जेठानी की शादी में प्रियंका ने बिखेरे जलवे
प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी टर्नर की शादी समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इसमें प्रियंका जहां पिंक साड़ी के साथ देसी लुक में नजर आईं वहीं उनके पति एवं सिंगर निक सूट-बूट में लोगों को आकर्षित कर रहे थे। वैसे सोफी टर्नर और सिंगर जो जोनस के फैंन्स को इस लम्हें का बेसब्री से इंतजार रहा है। अब फैन्स का इंतजार खत्म हुआ और शनिवार को ही सदर्न फ्रांस स्थित सेरियंस में सोफी और जो जोनस हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। मतलब दोनों की शादी हो गई। इस बीच देसी लुक में प्रियंका कयामत ढा रहीं थीं, वो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं और निक उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे थे। इस समारोह में सोफी और जो जोनस के परिजन व कुछ खास दोस्त मौजूद थे। यहां आपको बतला दें कि यह शादी समारोह पिछले एक सप्ताह से चल रहा है, जिसमें तरह-तरह के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस हुए और उनकी तस्वीरें भी सामने आईं, लेकिन सभी को तो उनकी दूसरी शादी की बेहतरीन तस्वीरों का इंतजार था, सो वो भी आ ही गईं। इन तस्वीरों में दुल्हन सोफी टर्नर व्हॉइट गाउन में और जो जोनस ब्लैक सूट में नजर आए। दरअसल इस जोड़े ने पहले ही सीक्रेट शादी कर रखी थी, जिसके बाद यह सार्वजनिक तौर पर शादी की गई है। बहरहाल इस शादी समारोह की तस्वीरों में साड़ी पहले हुए प्रियंका वाकई बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं, मानों वो इस पार्टी में अपने जलवे ही बिखेरने के लिए मौजूद रही हों। दरअसल प्रियंका ने पिंक साड़ी के साथ देसी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए लाइट जूलरी कैरी किया हुआ था।