भिंड। ग्वालियर रोड पर गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराहेट के पेंडा पर एक तेज रफ्तार स्कॉपिNयो ने दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गुस्साए परिजन ने शवों को बाराहेड के पेंडा पर रखकर ट्रैफिक जाम कर दिया।जानकारी के अनुसार पोरसा से ग्वालियर के लिए एक स्कापिNयो कार एमपी ०६ बीए ०९४७ जा रही थी। कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए भिंड-ग्वालियर रोड पर बाराहेड के पेंडा के पास बाइक के समीप खड़े जसवीर (४०) पुत्र भागीरथ जाटव और मनोज (२६) पुत्र प्रकाश माहौर निवासी नौनेरा में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पीएम कराकर परिजन को सौंपे तो उनका गुस्सा बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने रात ८.३० बजे दुर्घटनास्थल पर शवों को रखकर ट्रैफिक जाम कर दिया, जिससे भिंड-ग्वालियर रोड पर कई वाहनों के पहिए थम गए।पुलिस ने किसी तरत जाम खुलवाया और आरोपी कार चालक की तलाश प्रांरभ कर दी है।