ग्वालियर। आम नागरिकों को विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने निगम मुख्यालय में जनसुनवाई कर आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया। इस अवसर पर और अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव व अपर आयुक्त श्री आर.के. श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी जनसुनवाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान कबीर कॉलोनी चमडामिल नदी पार टाल ठाटीपुर क्षेत्र वार्ड 23 के नागरिकों द्वारा बताया गया कि सरकारी रास्ता रोककर उस पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही श्रीनगर कॉलोनी वार्ड 23 के निवासी शिकायत लेकर पहुंचे कि सरकारी रोड पर अतिकृमण कर लिया, जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वार्ड 55 अवाडपुरा के नागरिकों ने बताया कि आम रास्ते पर ठेले व गुमठी बना ली हैं उनको हटाया जाये जिससे आम रास्ता सुगम हो सके। साथ ही काजल टॉकीज के पीछे खुले पडे सीवर चेम्बर की शिकायत लेकर क्षेत्रिय नागरिक जनसुवाई में पहुंचे जिस पर सबंधित आधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये । निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान वार्ड 32 रामजानकी मंदिर लक्ष्मी बाई कॉलोनी पडाव के क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में बिना अनुमति निर्माण करने को लेकर शिकायत की गई जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वार्ड 3 स्थित केशोबाग विनय नगर संत कृपाल आश्रम के क्षेत्रवासियों ने निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन को भेंस डेयरियों के बारें में बताया कि भेंसों के गोबर से नालियां चैक हो जाती हैं, साथ ही क्षेत्र में गंदगी फैलाते हैं, इस पर कार्यवाही की जाये। इस पर निगम आयुक्त ने सबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कार्यवाही करने के आदेश दिये। वार्ड 65 स्थित अजयपुर के नागरिकों ने निगमायुक्त श्री संदीप माकिन को अपनी सस्मयाओं से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र में रोडों की काफी हालत खराब है रोड पर बने गड्डो में मुरम डाल कर भरवा दिया जाये जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटित हो इस पर सबंधित विभाग को जल्द से जल्द गड्डे भरवाने के निर्देश दिये गये। वार्ड 29 स्थित न्यू दर्पण कॉलोनी के नागरिकों ने बन रहे पार्क में झाडू, पानी और पेड लगाने के साथ ही विकास कार्य में तेजी लाने के लिए जनसुवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे। वार्ड 21 विवेक नगर ठाटीपुर के निवासियों द्वारा बताया गया कि विवेक नगर की पुलिया और रोड का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया जा रहा जिसकी जांच की जाये, और क्षेत्र में पानी की लाईन डाली जाये जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या खत्म हो जाये। इस पर आयुक्त श्री संदीप माकिन ने सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। वार्ड 62 के अतंर्गत दुर्गा कॉलोनी 6 नम्बर चैराहे के निवासियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता की जा रही है जिसकी जॉच की जाये। वार्ड 22 स्थित सिद्धेस्वर नगर के निवासियों ने गंदे पानी की समस्या को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई साथ ही वार्ड 26 स्थित हनुमान मोहल्ला मुरार के निवासियों द्वारा बताया गया कि न्यू लाइन में पानी नहीं आ रहा है जिसको लेकर सबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान सीवर, सफाई, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लगभग 150 आवेदकों द्वारा आवेदन दिए गए जिनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।