मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के गुरूद्वारा मोहल्ले अम्बाह में विगत दिनों आग से झुलसी महिलाओं को गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने महिला की मौत पर से मर्ग कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती रूमा पत्नी शिवदत्त जाटव 35 वर्ष निवासी गुरूद्वारा मोहल्ला अम्बाह को विगत 29 मई की दोपहर आग से झुलने पर उपचार के लिये जेएएच ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने महिला की मौत पर से मर्ग कायम किया है।