वीडियो का डालने वाला गिरफ्तार,दसवीं तक पढ़ा आरोपी करता है मैकेनिक का काम
भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे युवक को दबोचा है, जो बच्चियों के अश्लील फोटो, वीडिया देखने के साथ ही आसपास के लोगों को दिखाता और उन वीडियो, फोटो को भाभी जी घर पर हैं नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट करता था। क्राइम ब्रांच अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों टीम को सूचना मिली थी कि आरिफ उर्फ कालू नाम का युवक बच्चों के अश्लील फोटो, वीडियो खुद भी देखता है, साथ ही यह गंदे फोटो, वीडियो आसपास के लोगों को दिखाने के साथ ही उसे व्हाट्सएप पर भी पोस्ट करता है। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच टीम ने तकनीकी छानबीन करते हुए पंचशील नगर में रहने वाले आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में बच्चों के अश्लील फोटो वीडियो पाये गये, इसके साथ ही जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी इन गंदी सामग्री को व्हाट्सएप पर बने ग्रुप भाभी जी घर पर हैं, नाम के ग्रुप को पोस्ट करता था। आरोपी आरिफ दसवीं तक पढ़ा है, जो दो पहिया वाहनों को सुधारने का काम करता है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।