ग्वालियर: शहर के पडाव थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं गृहक्लेश से तंग आकर एक महिला ने रेल से कटकर अपनी जान दे दी। उघर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास एक अधेड की लाश मिली है।पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पडाव थाने के लोको के पास रहने वाला प्रताप रावत शराब के नशे का आदी था। बीती रात उसने अपनी मां से शराब के लिए पैसों की मांग की । मां के द्वारा पैसे देने से मना करने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं नूराबाद में रहने वाली मनोरमा गुप्ता उम्र ४४ वर्ष पत्नी मनोज गुप्ता पारिवारिक क्लेश के चलते बुधवार सुबह आत्महत्या करने के इरादे से बानमोर-नूराबाद के बीच स्थित रेल ट्रेक पर पहुंची थी। तभी आगरा से ग्वालियर आ रही ट्रेन को देखकर ट्रेक पर खडी हो गई।और रेल से कट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। एक अन्य जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के वीआइपी गेट के पास एक अधेड का शव मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुुंची जीआरपी ने मृतक का शव कब्जे मेंं लेकर पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर उसकी शिनाख्ती के प्रयास प्रारंभ कर दिए है।