लंदन । भारत के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस विंबलडन टेनिस के पुरूष युगल के पहले ही दौर में हार के साथ बाहर हो गये हैं। पेस के अलावा पूरव राजा और जीवन नेदुनचेझियन की जोड़ी को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा जबकि दिविज शरण अपने एक जोड़ीदार के साथ दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे।
पेस और उनके जोड़ीदार फ्रांस के बेनोएट पेयरे को पांच सेटों के संघर्ष में कजाखिस्तान के एलेक्जेंडर बुबलिक और मिखाइल कुकुशकिन ने 4-6, 6-7, 6-3, 7-6, 9-7 से हराया। पेस और पेयरे ने पहले दो सेट जीत लिये थे लेकिन अगले तीन सेट गंवाकर मुकाबले से बाहर हो गए। पूरव राजा और जीवन नेदुनचेझियन को आस्ट्रेलिया की जोड़ी लेटन हेविट और जाडर्न थाम्पसन ने 6-2, 6-3, 6-2 से हराया।
दूसरी ओर दिविज शरण और उनके ब्राजीली जोड़ीदार मार्सेलो डेमोलिनर ने 13वीं सीड जर्मन जोड़ी केविन क्राविच और आंद्रियस मीस को 7-5, 6-4, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी। एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन को पहले दौर में ही कनाडा के मिलोस राओनिक ने हराया।