ग्वालियर । परिवहन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को ले जाने वाहनों की चैकिंग से चालकों मे हडकंप मच गया है। गुरुवार को शहर के प्रमुख चौराहोंं पर मजिस्ट्रेट के सामने वाहनों की चैकिंग की गई। करीब एक घंटें मे तीन सैकडा वाहनों के फिटनेस तथा अन्य दस्तावेज चैक किए गए। कई जगह तो चैकिंग देख वाहन चालक बच्चों को रास्ते मे छोडकर भाग निकले। ऐसे वाहनोे को थाने मे खडा कर पुलिस ने बच्चो को स्कूल दूसरे वाहनों से पहुंचाया। चैकिंग के दौरान पुलिस बल भी साथ रहा। चैकिंग के दौरान कई वाहनों में संख्या से अधिक बच्चे मिले तो कोई वाहन खस्ताहाल मिला। कोई वाहन चालक वर्दी मे नहीं था तो किसी के पास लाइसेंस नही था। ऐसे वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्यवाई की गई। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई र्कि स्कूली वाहनो को नियमानुसार चलाए तथा बच्चों की जान से खिलवाड न करे।