बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन कम ही लोगों को मालूम होगा कि उनकी असल जिंदगी भी उतनी ही बोल्ड रही है। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान जो खुलासा किया वह उनके बोल्डनेस का तो सुबूत है ही साथ ही लाखों फैंस का दिल तोड़ने जैसा भी है। इंटरव्यू के दौरान माहि ने जो कहा उससे उन्हें सु्र्खियां मिल रही हैं, लेकिन इससे क्या क्योंकि फैंस तो शॉक्ड हैं। दरअसल माहि गिल ने अपनी पर्सलन लाइफ के उस हिस्से का खुलासा किया है जिससे सभी अनजान रहे हैं। माही का कहना है कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में लंबे समय से हैं और उनकी एक बेटी भी है। इसके साथ ही माही कह जाती हैं कि वो भले ही शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन उनका एक बॉयफ्रेंड है, जिससे जल्दी शादी भी हो जाएगी। बकौल माही, ‘शादी करने या फिर नहीं करने से हमारे रिश्तों में कोई फर्क नहीं आने वाला है। मुझे आजादी के साथ स्पेस की जरूरत है।’ साक्षात्कार के दौरान माही ने राज खोलते हुए जो कुछ कहा उससे फैंस के दिल टूटते दिखे हैं। यह जानकार सभी आश्चर्यचकित हैं कि माहि की ढाई साल की बेटी है, जो कि उनके साथ ही रहती है और उनकी बेटी वेरोनिका का पूरा ख्याल उनकी आंटी रखती हैं। जहां तक माही की फिल्मी व्यस्तता का सवाल है तो वो फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल और सौरभ शुक्ला लीड रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में भी माहि का बोल्ड लुक सामने आएगा या कुछ लीक से हटकर वो करेंगी यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल तो उन्होंने अपनी जिंदगी के अनजाने पल को उजागर करके फैंस को चौंकाने के साथ ही साथ लाखों दिलों को तोड़ने जैसा काम कर दिया है।
मुंबई की बारिश से हीरोइनें हुईं परेशान
मुंबई की मूसलाधार बारिश ने जहां आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की हीरोइनों के लिए भी अच्छीखासी परेशानी खड़ी कर दी। लगातार होती बारिश से मुंबई के हालात बद से बदतर हो चले हैं, जिस पर सभी की निगाहें हैं और मदद के लिए लोग आगे भी आ रहे हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि राहत-बचाव के लिए बीएमसी के अनुरोध पर भारतीय नौसेना ने अपनी अनेक टीमें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दी हैं। ऐसे में बॉलीवुड की हीरोइनें भी कहीं न कहीं परेशान होती दिखी हैं। दरअसल बारिश से मुबंई एयरपोर्ट में जलभराव की स्थिति बन गई। इससे जहां हवाई यात्राएं प्रभावित हुईं वहीं आने-जाने वालों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। इन परेशान होने वालों में फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन की हीरोइन रहीं अभिनेत्री रकुल प्रीत भी फंसी रहीं। इसकी जानकारी खुद रकूल ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर फैंस को दी। यही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बारिश को लेकर जहां चिंता जाहिर की वहीं हवाई यात्राओं की जानकारी लेती हुई वो नजर आईं। रकुल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बतलाया था कि ‘भारी बारिश के चलते कल रात से ही कोई फ्लाइट टेक ऑफ नहीं हो रही है, ..मुंबई एयरपोर्ट पर मैं फंस गई हूं।’ इससे पहले सोनम ने ट्विट करते हुए पूछा था कि ‘क्या कोई बतला सकता है कि एयरपोर्ट शुरु हैं…?’ रकुल प्रीत ने सोनम के इसी सवाल का जवाब देते हुए बतलाया था कि वो भी बारिश में फंस गईं हैं। कुल मिलाकर बारिश से मुंबई में सेलेब्स भी परेशान होते दिखे हैं।
जजमेंटल है क्या में होगी जबरदस्त कॉमेडी
कंगना रनौत और राजकुमार राव समेत सौरभ शुक्ला की फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर पिछले दिनों लॉंच हो गया, जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि इस फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी है। बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्दशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है। फिल्म की कहानी के मुताबिक एक युवती, हैंडसम के साथ साथ सुंदर दिखने वाले एक युवक पर मर मिटती है, लेकिन युवक तो किसी और लड़की पर फिदा है। ऐसे में पहली लड़की दोनों को प्रेम करते हुए छुप-छुप कर देखती है और फिर जब उससे बर्दाश्त नहीं होता तो लड़के को यह सब ‘एक्सपोज’ करने की धमकी दे देती है। इसमें जबरदस्त कॉमेडी डाली गई है, जो कि ट्रेलर देखने पर ही पता चल जाता है। फिल्म की कहानी कनिका कपूर ने लिखी है और इस पर फिल्मी तड़का लगाने का काम कंगना ने किया है। खास बात यह है कि मंगलवार की शाम फिल्म का ट्रेलर मुंबई और दिल्ली दो जगहों पर रिलीज किया गया। कुल ढाई मिनट के इस ट्रेलर में सौरभ शुक्ला की आवाज सबसे पहले सुनाई देती है और उसके बाद दिखती है बॉबी और केशव की कहानी। इन दोनों की कहानियां एक-दूसरे का रास्ता भी काटती हैं और कत्ल होता है, अब कातिल कौन है, इस पर भी सस्पेंस है, इसे लेकर कहानी पागलखाने तक जाती है, कुल मिलाकर कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बांधने में कितनी सफल हो पाती है यह देखने वाली बात होगी।
बड़े होकर जायरा को होगा अहसास
बॉलीवुड को लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बावजूद हमेशा के लिए फिल्मी दुनिया से अलविदा कह जाने वाली दंगल गर्ल जायरा वसीम को नसीहतें भी खूब दी जा रही हैं। जायरा ने सिनेमाजगत को छोड़ने का फैसला क्या किया चारों ओर से बयान आने शुरु हो गए। बॉलीवुड हो या फिर आम इंसान सभी जायरा के फैसले पर प्रतिक्रिया देना चाह रहे हैं। ऐसे ही जब एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां और अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सोनी राजदान ने कहा कि जायरा को अभी नहीं चार साल बाद में अहसास होगा कि उन्होंने क्या किया है, तब भी हम उनका स्वागत करेंगे। तो लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि जायरा को इन तमाम अनुभवी लोगों से सलाह लेनी चाहिए थी, उसके बाद कोई फैसला करना चाहिए था। दरअसल सोनी राजदान ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि बड़े होकर जायरा को अहसास होगा कि जिसे आप दिल की गहराइयों से चाहते हैं, भगवान भी आपके लिए वही चाहता है। अभिनय और कला जगत तो खुद अपने आपसे मिलने का माध्यम है। इसके जरिए आप लोगों को उनके इमोशंस से मिलाते हैं। यह एक बेहतरीन काम है।’ इसके साथ ही सोनी राजदान लिखती हैं कि ‘इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगी कि मैं जायरा के फैसले का सम्मान करती हूं। जायरा आप काफी छोटी हैं, हो सकता है कि आप चार साल बाद कुछ अलग महसूस करें। जब भी आप वापस आएंगी हम आपका खुले दिल से स्वागत करेंगे।’ तमाम बयानों से सोनी राजदान का बयान काफी सधा हुआ और आत्मचिंतन करने को मजबूर करने वाला है। इसलिए इसे लोग गंभीरता से ले रहे हैं और कह रहे हैं कि जायरा को कम से कम ऐसे लोगों से बात तो जरुर करनी चाहिए जो उनकी फैसले की कद्र करते हैं और साथ ही बतलाने की कोशिश करते हैं कि आपकी भलाई के साथ समाज की भलाई किसमें है। इस मायने में रवीना टंडन का बयान विवादों को जन्म देने वाला साबित हुआ है, यही वजह है कि पहले तो रवीना ने ट्विट किया और उसके बाद उसे डिलीट कर माफी भी मांग ली। इसके साथ ही जायरा की मजबूरियों की भी बातें खूब हो रही हैं और बतलाया जा रहा है कि कहीं न कहीं उनसे ऐसा लिखवाया गया है, जिसकी सच्चाई कुछ समय के बाद सामने आ जाएगी।