ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमन सिह राठौर (भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले के अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियो की धरपकड करने केलिए जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियो एंव थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) पंकज पाण्डे एंव सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियो को मुखविर तंत्र विकसित कर फरार अपराधियों की धरपकड करने के आदेश दिये ।
दिनांक 31/05/19 को फरियादी मोहन बाथम द्वारा थाना हजीरा मे हत्या का प्रकरणपंजीवद्ध कराया गयाकि मेरे पुत्र राहुल बाथम को दीपू कोरव एंव बबीता खटीक द्वारा चरित्र शंका के आधार पर राहुल बाथम को मारपीट कर छत से गिरा कर हत्या करने संबंधी अपराध पंजीवद्ध कराया गया था । जिस पर थाना प्रभारी हजीरा आलोक सिह परिहार एंव उनकी पुलिस टीम द्वारा तत्परता एंव सूझबूझ से शीघ्र ही एक आरोपिया बबीता को कुछ ही घन्टे मे गिरफ्तार कर लिया गया था एंव आरोपी दीपू कौरव घटना दिनांक से फरार था जो विभिन्न जगह छुपता भागता फिर रहा था जिसे पुलिस द्वारा अथक प्रयास एंव संवेदनशील रहते हुये मुखविर की सूचना पर लधेडी के पास से गिऱफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
सराहनीय भूमिका – आरोपी की गिऱफ्तारी मे थाना हजीरा के निरीक्षक आलोक सिह परिहार, उनिअभिलाख सिह तोमर, अंकित मुकाती, आर0 अमित राजावत, धर्मेन्द्र गुर्जर, अशोक सिह सिकरवार, रूपकिशोर शर्मा, राहुल राजावत, शिवसिह, चन्द्रवीर गुर्जर की सरहानी भूमिका रही ।