शिवपुरी। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।जानकारी के अनुसार बिरजू कुशवाह (५०) निवासी ग्राम रायश्री पेड़ के नीचे खड़ा था। ऊपर से बिजली के तार पेड से टकरा रहे थे जिससे बिरजू को करंट लग गया। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।