खूजा– ग्राम पंडोखर मे हाइवे स$डक ऊची हो जाने के कारण वारिश का पानी घरो के सामने भर रहा हे साथ ही वारिश के पानी की निकासी नही हो पाने से आम रास्ता मे पानी भर गया हे जिस बजह से रास्ता बन्द हो गई हे जानकारी के अनुसार ग्राम पंडोखर मै बिजली ऑफिस के पास वस्ती बसी हुई हे यहा हाइवे स$डक किनारे कच्चे पक्के मकान बने हुए हे जहा हाइवे स$डक ऊची हो जाने से वारिश का पानी घरो मे घुस रहा हे वही आम रास्ता मे भी पानी भर जाने से लोग परेशान हो रहे हे इसके साथ ही बीस परिवार के लोग हैडपम्प से पानी भी नही भर पा रहे हे क्योकि हैडपम्प के आस पास भी बहुत ज्यादा पानी भरा होने से पानी भरना मुशिकल हो गया हे पीडित पारिवार जगननाथ बाबा , कल्लू खॉ अनीस खॉन ने प्रशासन का इस तरफ शीघ्र ध्यान की मांग करते हुए बताया कि पानी की निकासी की व्यवस्था जल्दी नही की जाती हे तो आगे होने वाली वारिश मे ३० पारिवार कै घरो मे पानी मे डूब जायेगे अभी इतने ही पानी मे ये लोग घरो मे कैद होकर रह गए हे।