ग्वालियर। हाईकोर्ट की युगल पीठ में नगर निगम ने अवैध होर्डिंग्स के मामले में पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश कर दी। निगम ने तर्क दिया कि तीन संचालकों से 3 लाख रुपए की वर्सली कर ली है। 10 संचालकों को नोटिस दे दिए हैं। अगर ये जुमार्ने की राशि जमा नहीं करते हुए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुमन सिंह सिकरवार ने अवैध होर्डिंग्स को लेकर जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया है कि शहर में अवैध होर्डिंग्स लगे हुए हैं। ये होर्डिंग्स शहर की सुंदरता को बिगाडऩे के साथ-साथ लोगों के लिए खतरा भी बने हुए हैं। नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। निगम ने होर्डिंग्स हटाने की पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर याचिकाकर्ता ने आपत्ति करते हुए निगम की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद निगम ने विज्ञापन की नई पॉलिसी लार्ग की और कुछ होर्डिंग्स संचालकों पर जुमार्ना लगाया, जिसमें 3 लोगों से 3 लाख रुपए जुमार्ना वर्सल लिया। 10 लोगों को नोटिस दिए हैं। इस कार्रवाई की रिपोर्ट नगर निगम के अधिवक्ता दीपक खोत ने हाईकोर्ट में पेश कर दी।