जाति , धर्म ,समाजवाद से हटकर कार्य करना भाजपा की कार्यशैली : रसाल सिंह
लहार : पूरे देश मे पण्डित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने महासदस्यता अभियान की शुरुआत की लहार में अभियान की शुरुआत स्थानीय लोहिया चोक पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पूर्व बिधायक रसाल सिंह ने माल्यापर्ण कर अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर सदस्यता अभियान के मथुरा प्रसाद महंत पूर्व बिधायक , रामकुमार महते पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लहार , कैलाश नारायण गुप्ता एडवोकेट , नन्द राम बघेल मंडल अध्यक्ष भाजपा लहार , सहप्रभारी रोमेश महंत , योगेंद्र सिंह उर्फ पप्पू , कोक सिंह चौहान , जबर सिंह कुशवाहा , अबधेश सिंह राजावत , राजीव शुक्ला , अरविंद दुवे सहित स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। महासदयता अभियान के शुभारम्भ अवसर पर बोलते हुए पूर्व बिधायक रसाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति , धर्म , समाजवाद , से हटकर सबका साथ सबका विकास की सोच लेकर कार्य करती है । जिसका परिणाम सबके सामने है पूरे देश मे लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सभी जाति वर्गों , समाजो का साथ मिला और हमने सरकार बनाकर बिरोधी दलों की सारी चालो को नाकाम कर दिया या सब सम्भव हुआ है जनता जनार्दन के सहयोग से पूरे देश मे इस समय भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए लोगो मे होड़ मची लगी हुई है आज महासदस्यता अभियान में सदस्यता प्राप्त करने लिए लोगो का जो हुजूम उमड़ा है उससे स्पस्ट है कि कॉग्रेस ओर अन्य दलों से लोगो का मोहभंग हो गया है मोदी जी के नेतत्व में लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर देश , प्रदेश में नई क्रांति की शुरुआत करना चाहते है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश की लँगड़ी सरकार का कोई अस्तित्व नही है कब सरकार गिर जाए कहा नही जा सकता है।