दबोह। एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है यह बात दबोह में आयोजित शासकीय कन्या छात्रावास एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में लहार एसडीएम इक़बाल खान ने कही उन्होंने कहा प्रकृति के बिना जीना संभव नहीं है। शुद्ध वायु हमे प्राण वायु देते है जिससे हमारा जीवन प्रदुषित वातावरण से मुक्त रहता है । जिस प्रकार हम अपने पुत्र का पालन पोषण कर उन्हें अच्छा जीवन जीने के लिये प्रेरित करते है । वैसे ही समाज को अच्छा जीवन जीने के लिये अपने घरों में पेड़ जरूर लगाना चाहिय। इस मौके पर अध्यक्ष रूपनारायण खटीक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एन.आर खेंगर ने अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर समाज सेवी शिवनारायन दुबे, बल्लू वकील, नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र खेमरिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रफ़ीक खान, कन्या छात्रावास अधिक्षका उमा दुबे, पार्षद यूनिस खान,आरआई मुन्ना सिंह ,पटवारी, मुलायम सिंह कौरव, शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कौरव, आध्यपक रामपाल सिंह परिहार, शिक्षक शराफ़त खान आदि लोग मौजूद रहे।