मुरैना (ईएमएस)। मेजर राम कुमार शर्मा परमार्थ न्यास में प्रभु सीताराम की पूजा अर्चनाएआरती रामचरित मानस का पाठ एवं प्रसाद वितरण के पश्चात 348 मरीजो ने अपना परीक्षण करा के उपचार करायाए विषय बार मरीजो की संख्या इस प्रकार रही । दन्त रोग 170, मेडिसिन 103, नाक कान गला 29, सर्जरी 24, अस्थि रोग 23, नैत्र रोग 42, अन्य 20, उक्त शिविर में विशेष रूप से कार्य सम्पादित किये गए। दांतों के सेट 1, ब्लड प्रेसर की जाँच 25, गर्दन के मरीजो को ट्रैक्शन 2, ई.सी.जी 3, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के तहत तम्बाखू, बीडी, सिगरेट, शराब से ग्रसित मरीज 35, नशा छोडने का संकल्प लिया। 26, फिजियोथेरेपी मशीन से उपचार 9, अकुप्रेसर से उपचार 3, एम्स में पंजीयन 1, इसके अलावा स्वर्ण अंकित जैन स्मृति दन्त चिकित्सा कक्ष में दांत शल्य क्रिया 67, अल्ट्रासोनिक मशीन से पायिरिया का इलाज 41 का किया गया। परमार्थ न्यास में आँखों की डिजिटल जांच की सुविधा प्रकाश शर्मा स्मृति कक्ष मे प्रारंभ हुई जिसमे आँखों की जाँच 24 एवं इलेक्ट्रिकल लैंप के माध्यम से चश्मे का नंबर प्रदान किये। होमियोपैथी चिकित्सा का भी मरीजों ने लाभ लिया एवं चिकित्सक द्वारा निशुल्क दवाई भी प्रदान की गई । डिप्रेशन, एन्जाइटी, फोबिया जैसे मानसिक रोगियों की काउन्सिलिंग कर साइको थैरेपी प्रदान की गई है। आज जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवा प्रदान की उनमे डॉ संजय शर्मा, डॉ दीपाली अग्रवाल, डॉ श्रुति गर्ग, डॉ आर. सी. शर्मा, डॉ ऋ चा, डॉ शेलेन्द्र, हरिकठ ममता शर्मा, सिमरन जैन, सुषमा शर्मा, सुचिता जैन, राजेश, सपना, प्रकाश महाराज, शिवम शर्मा, नन्दकिशोर, रमेश गर्ग, बाबूजी, श्याम दास जी महाराज, धर्मेन्द्र, इंद्र सिंह, आशीष, कुलदीप सक्सेना, संतोषीलाल शर्मा, गौरव, भगवान डंडोतिया, सुरेश, श्याम शर्मा, गिर्राज, मयूर, नीरज आदि ने नि:शुल्क सेवा की।