मुरैना । प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई लोगों के लिये वरदान बन गई है। जिसका उदाहरण 9 जुलाई की जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में देखनें को मिला। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने 226 आवेदन पत्रों को सुना। जिनमें से अधिकतर आवेदन नामांतरण, विद्युत, आवास, बी.पी.एल. खाद्यान्न, आर्थिक मदद, अतिक्रमण और महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग से संबंधित थे।
जनसुनवाई में पोरसा के रछेड़पुर निवासी श्रीमती शीला पत्नि माधौ सिंह की एक बीमारी के कारण आंखों की रोशनी चली गई थी। इस कारण पति भी उसे तब्जो नहीं देते थे। इस प्रकार का आवेदन श्रीमती शीला ने जनसुनवाई में प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने आवेदन को पढ़ते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग में श्रीमती शीला की आंखो का परीक्षण करने एवं अगले माह से उसको 600 रूपये की पेंशन प्रदान करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिये। ग्राम कीचौल पोरसा निवासी कु. सबन पुत्री छोटे लाल बघेल ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेने पिछले वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मैनें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरसा में प्राचार्य बीएस करौलिया को प्रवेश हेतु आवेदन प्रस्तुत किये थे। विद्यालय में अतिथि शिक्षक मनीष शिवहरे ने मेरा फॉर्म एक निजी विद्यालय से भरवाकर मनमानी फीस प्राप्त की। मुझे शासकीय स्कूल का कोई लाभ नहीं मिला। इस पर कलेक्टर श्रीमती दास ने बच्ची का प्रवेश रिकॉर्ड मंगाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये । इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य बीएस करौलिया का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आवेदन प्रस्तुत किया कि शासकीय आवास में जरूर रहतें है, किन्तु लम्बे समय से मरम्मत कार्य नहीं होने से मकानों की छत से पानी सीधे घर में आ रहा है। घर गृहस्थी का सामान एवं बच्चों के किताब सहित अन्य दस्तावेज पानी से नष्ट हो रहे है। कलेक्टर ने मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि शासकीय आवासों में रिपेयरिंग कार्य युद्ध स्तर से प्रारंभ किया जाये और विशेषकर निचले स्तर के कर्मचारियों से पहले रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ करें। मौके पर मुरैना नगर निगम के वार्ड 41 निवासियों ने आवेदन प्रस्तुत किया कि 200 मीटर सीवर का कार्य हमारे वार्ड में लम्बित है। उस बजह से वार्ड स्टोरेज सीवर निर्माण कम्पनी नहीं कर रही है। इस बजह से वार्ड वासी परेशान है। कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों को उक्त कार्य 3 दिवस के अन्दर कर फोटो ग्राफ्स टीम मुरैना पर भेजने के निर्देश दिये। जनसुवाई में कु. नशीना 10 हजार का चेक पाकर हुई गदगद
मंगलवार के जनसुनवाई में अलापुर जौरा निवासी कु नशीना पुत्री नासिर के लिये सार्थक सिद्ध रही। शायद कु नशीना को नहीं पता था कि कलेक्टर इतने सहज ह्रदय से उसे 10 हजार रूपये का चेक तत्काल इलाज के लिये प्रदान कर देंगी।
जनसुनवाई में कु नशीना पुत्री नासिर निवासी अलापुर जौरा ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे पिछले एक वर्ष से पेट में दर्द रह रहा है स्थानीय स्तर पर चिकित्सकें से कई बार इलाज ले चुकीं हूं। किंतु दर्द बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले माह जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों को चेकअप कराया। उन्होंने दिल्ली मुफत इलाज के लिये लिख दिया है किंतु परिवार की दयनीय स्थिति होने के कारण हम नि:शुल्क जांच भी बिना पेसे के दिल्ली जाकर नहीं करा सकते हैं। आवेदन पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने विचार किया और रेडक्रॉस से दिल्ली आने जाने के लिये 10 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक मौके पर कु नशीना को थमा दिया। 10 हजार रूपये की राशि का चेक पाकर मां-बेटी गदगद हो गईं और मन ही मन कहने लगीं कि शासन भी गरीब की मदद करता है। यह राशि इलाज खर्चे में काम आयेगी।