भोपाल । नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में निगम आयुक्त श्री दत्ता ने जोन क्र. 01 एवं 02, के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अनेक क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों, दुकानों पर डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर आयुक्त राजेश राठौर, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजेश घेंघट आदि मौजूद थे।
निगम आयुक्त विजय दत्ता ने गुरूवार को प्रात: मोतिया तालाब, तीन मोहरे, परी बाजार, ईदगाह हिल्स, जैन नगर, पंचवटी कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड, दाता कॉलोनी, लाल घाटी ,कोहेफिज़ा आदि क्षेत्रों के गली मोहल्लों में सफाई व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने मोतिया तालाब एवं उसके किनारों पर कचरा पड़ा होने पर दरोगा के प्रति नारजगी व्यक्त करते हुये कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। श्री दत्ता ने सड़क पर मलमा पड़ा पाये जाने पर संबंधित भवन स्वामी पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंककर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों एवं डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों के विरूद्ध स्पॉट फाइन की कार्यवाही सख्ती के साथ करने व दुकानों पर डस्टबिन आवश्यक रूप से रखवाने हेतु समझाइश देने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने अनेक स्थानों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व दरोगा के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की और साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार लाकर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।