भिण्ड। दबोह में अमहा गांव के हार में बकरियां चराने गए बजुर्ग ने बीमारी से तंग आकर आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इधर डॉ सोप फैक्टरी परिसर में बने क्वाटर में कुंदे से फांसी लगाकर एक महिला ने जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार भगवान सिंह(५५) पुत्र जिया लाल कुशवाह लंबे समय से बीमारी से परेशान चल रहे थे। पेट दर्द से पीड़ित भगवानसिंह सुबह घर से बकरियां लेकर हार में चराने गए थे। हार में नेकसाई बघेल के खेत में खड़े आम के पेड़ से उन्होंने रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू की है।वहीं डॉ सोप फैक्टरी परिसर में बने क्वाटर में रहने वाले धर्मसिंह पुत्र जगजीत सिंह ने बताया वह कर्मचारी को छोड़ने गाड़ी से ग्वालियर गए थे। घर में पत्नी तारावली कडेरे(३७) अकेली थी। एक घंटे बाद जब वापस लौटकर आए तो देखा कि कमरे में पर््िी छत के कुंदे से दुपटटे के फंदे पर झूल रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सुपुर्द किया है।